WELCOME TO
AKHAND HINDU EKTA MUNCH

हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म हिंदुस्थान की आत्मा है। अतः स्पष्ट है कि यदि हिन्दुस्तान की रक्षा करनी है तो पहले हमें हिन्दू संस्कृति और सनातन धर्म का ऱक्षा करना होगा । यदि हिन्दुस्थान में ही हिन्दू संस्कृति और सनातन धर्म का नाश हो जाएगा। तो हिंदू समाज का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा और यदि हिन्दू समाज का अस्तित्व समाप्त हो जाता है, तो बिना हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म के कैसा हिंदुस्तान होगा आप सोच सकते हैं । हिंदुओं का स्थान कहे जाने वाला हिंदुस्तान में ही अगर हिंदुओं का अस्तित्व नहीं बचेगा तो फिर हिंदुस्तान कैसे बचेगा अगर हिंदुस्तान को बचाना है तो यहां के संस्कृति और सनातन धर्म को बचाना होगा। और इसी कार्य को पूरा करने के लिए "अखंड हिंदू एकता मंच" का स्थापना किया गया है। पूरे समाज को इतनी सतर्क और संगठित स्थिति में होना चाहिए कि कोई भी हमारे सम्मान के किसी भी बिंदु पर बुरी नजर डालने की हिम्मत न करे। यह याद रखना चाहिए कि ताकत संगठन के माध्यम से ही आती है। इसलिए प्रत्येक हिंदू का कर्तव्य है कि वह हिंदू समाज को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करे। देश का वर्तमान भाग्य किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं बदला जा सकता है क्योंकि कोई भी संगठन व्यक्तिगत नहीं होता। अगर सचमुच हिंदुस्तान के वर्तमान भाग्य को बदलना है तो "अखंड हिंदू एकता मंच" से जुड़े और संगठन को मजबूत बनाएं।
(संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष)
प्रदीप योगी

our Mission

हिंदुस्तान के सभ्यता संस्कृति और सनातन धर्म का रक्षा करना।

our Vision

हिंदुस्तान का मतलब ही हिंदुओं का स्थान होता है। और हिंदुओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ हिंदुस्तान में अखंड हिंदू एकता मंच नहीं होने देगा।

AKHAND HINDU EKTA MUNCH

देश , धर्म और हिंदुओं की रक्षा हेतू जात पात एवं राजनीति से दूर रहकर अखंड हिंदूत्व का निर्माण करने के लिए अखंड हिंदू एकता मंच का गठन किया गया है।

                   

Location

Ghorthamba, Khorimahua, Giridih

(+91) 7070590670

(+91) 7070590670

akhandhinduektamunch@gmail.com